Home / दिल्ली

चीन पर मलेशिया में विदेश मंत्री एस जयशंकर का  बयान

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मलेशिया में चीन के साथ भारत के रिश्तों पर अहम बयान दिया है

चीन पर मलेशिया में विदेश मंत्री एस जयशंकर का  बयान

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मलेशिया में चीन के साथ भारत के रिश्तों पर अहम बयान दिया है.उन्होंने कहा, हर देश अपने पड़ोसी के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है. लेकिन हर रिश्ते का एक आधार होता है. चीन के साथ हमारे रिश्ते कई वजहों से ख़राब हैं. इसमें हमारे बीच सीमा से जुड़ा विवाद भी शामिल है. लेकिन इसके बावजूद कई सालों में हमने एक मजबूत रिश्ता कायम किया है.

चीन के साथ संबंधों में सामान्य स्थिति सैनिकों की पारंपरिक तैनाती के आधार पर  हासिल हो सकेगी: जयशंकर - normalcy in relations with china will be achieved  on the basis of traditional deployment of troops jaishankar - बिज़नेस  स्टैंडर्ड

 दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि जब तक हम ये सीमा से जुड़े विवाद सुलझाते हैं तब तक हम सीमाओं पर भारी मात्रा में सैनिकों का जमावड़ा नहीं करेंगे. अस्सी के दशक में बनना शुरू हुई ये सहमति कई समझौतों में नज़र आई. इन समझौतों ने आपसी रिश्तों को स्थिरता प्रदान की. इसके आधार पर दूसरे क्षेत्रों में रिश्ते आगे बढ़े. व्यापार, निवेश और पर्यटन से लेकर दोनों तरफ के लोगों का आना जाना हुआ.

You can share this post!

सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव आयोग का  नोटिस

बीजेपी ने जारी की चुनाव पदाधिकारियों की लिस्ट

Leave Comments