Home / दिल्ली

प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के चक्कर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 18 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

शनिवार-रविवार की छुट्‌टी के कारण ज्यादा थी भीड़, रेलवे कर रही है जांच

प्रयागराज। प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ के कारण शनिवार रात को भगदड़ मच गई। इससे 18 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।  मृतकों को 10 लाख, घायलों को 2.5 लाख, रेलवे ने नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ के पीड़ितों के लिए मुआवजा का किया ऐलान

बताया जा रहा है कि महाकुंभ के लिए जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक भीड़ जमा हो गई, जिससे यह हादसा हुआ। इस हादसे में बिहार के कई यात्री भी शामिल हैं, जिनके परिजनों ने घटनास्थल पर मौजूद रहकर दर्दनाक मंजर देखा। बिहार के कुल 9 यात्रियों की मौत हुई है। सरकार मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देगीइसके साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख का मुआवजा और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख का मुआवजा दिया जाएगा। इस घटना में अब तक 18 लोगों के जान गंवाने की पुष्टि हो चुकी है। इस संख्या में और इजाफा भी हो सकता है। मरने वालों में 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं।

छुट्‌टी के कारण ज्याद थी भीड़

शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते महाकुंभ में जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।  प्रयागराज जा रहे एक श्रद्धालु ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर-12 पर शिवगंगा एक्सप्रेस जा रही थी। गाड़ी के जाते ही सारी भीड़ प्लेटफॉर्म 14-15 पर गई। प्रयागराज की ज्यादातर ट्रेनें यहीं से जा रही हैं। प्लेटफॉर्म भीड़ संभाल नहीं पाया और भगदड़ मच गई। भीड़ एस्क्लेटर और स्टेशन के दरवाजों की ओर भागी। इससे ओवरब्रिज सीढ़ियों पर भीड़ बढ़ गई। वहीं, रेलवे प्रशासन का कहना है कि प्लेटफॉर्म नंबर-14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी। वहां भारी भीड़ जुटी थी। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी देरी से चल रही थी। उसके यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 12-13 और 14 पर मौजूद थे। लोगों की भीड़ अधिक थी।

 

You can share this post!

दिल्ली विधानसभा के बाद अब एमसीडी पर कब्जे की तैयारी में भाजपा, आज आप के तीन पार्षद हुए भाजपा में शामिल

दिल्ली के मुख्यमंत्री का फैसला कल विधायक दल की बैठक में, 18 को शपथ ग्रहण की तैयारी में लगी है भाजपा

Leave Comments