राजधानी में बिगड़ते जा रहे हालात, 400 के पार पहुंचा AQI
दिल्ली में वायु प्रदुषण को लेकर स्थिति बिगड़ती जा रही है
- Published On :
28-Oct-2024
(Updated On : 28-Oct-2024 10:17 am )
राजधानी में बिगड़ते जा रहे हालात, 400 के पार पहुंचा AQI
दिल्ली में वायु प्रदुषण को लेकर स्थिति बिगड़ती जा रही है आनंद विहार के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार 405 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार इसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है। वहीं, सीपीसीबी के अनुसार, अक्षरधाम मंदिर का एक्यूआई 361 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मुताबिक, आज सुबह बवाना में 392, रोहिणी 380, सहित अनेक इलाकों में यही स्थिति रही
आनंद विहार, रोहिणी, द्वारका, मुंडका और बवाना सहित 11 इलाकों में एक्यूआई 300 के पार रहा। यह बेहद खराब श्रेणी में हवा है, जबकि डीटीयू, अशोक विहार, आईटीओ समेत 20 इलाकों में हवा खराब श्रेणी में रही। आगे भी सुधार की उम्मीद नहीं है अगले छह दिन तक लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी का पूर्वानुमान है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार रह सकता है। ऐसे में लोगों को वायु प्रदूषण और परेशान करेगा।
Previous article
सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज की अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती खिलाफ सीबीआई की याचिका
Next article
कांग्रेस ने लगाए सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर नए आरोप
Leave Comments