Home / दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शशि थरूर, पीएम पर टिप्पणी के मामले में मांगी राहत, हाई कोर्ट से मिली थी निराशा

भाजपा की दिल्ली इकाई ने थरूर के खिलाफ दर्ज कराया था मामला

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर किए विवादास्पद टिप्पणी के मामले में राहत की उम्मीद लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। इससे पहले थरूर दिल्ली हाईकोर्ट में भी गुहार लगा चुके हैं। वहां से निराशा हाथ लगने के बाद वे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।

उल्लेखनीय है कि थरूर की तरफ से पीएम मोदी पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस मामले में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली बेंच ने चार बजे तक सुनवाई चलाने की सामान्य परंपरा को तोड़ते हुए शाम छह बजे तक सुनवाई की। बेंच से एक वकील ने अनुरोध किया कि याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जाए, क्योंकि कांग्रेस नेता को उसी दिन निजी मानहानि शिकायत के संबंध में दिल्ली की एक अदालत में पेश होना पड़ेगा। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि आप ईमेल भेजिए। मैं अभी इसकी जांच करूंगा। इससे पहले 29 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट ने थरूर के खिलाफ मानहानि की कार्यवाही रद्द करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया, प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी घृणित और निंदनीय हैं। इस मामले में भाजपा की दिल्ली इकाई ने थरूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

You can share this post!

भाजपा कर रही  पीछे के दरवाजे  से दिल्ली को कंट्रोल करने की कोशिश;भारद्वाज 

एमपॉक्स वायरस का मामला, केंद्र सरकार ने की पुष्टि

Leave Comments