अंतरराष्ट्रीय ऑर्गेन ट्रांसप्लांट रैकेट में डॉक्टर समेत सात लोग गिरफ़्तार
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एक इंटरनेशनल आर्गेन ट्रांसप्लांट रैकेट संबंध में एक डॉक्टर समेत सात लोगों को गिरफ़्तार किया है.
- Published On :
09-Jul-2024
(Updated On : 10-Jul-2024 01:45 pm )
अंतरराष्ट्रीय ऑर्गेन ट्रांसप्लांट रैकेट में डॉक्टर समेत सात लोग गिरफ़्तार
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एक इंटरनेशनल आर्गेन ट्रांसप्लांट रैकेट संबंध में एक डॉक्टर समेत सात लोगों को गिरफ़्तार किया है.डीसीपी क्राइम ब्रांच, अमित गोयल ने मंगलवार को बताया, "अंतरराष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण रैकेट का मास्टरमाइंड एक बांग्लादेशी था. डोनर और रिसीवर दोनों ही बांग्लादेश से थे. हमने रसेल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

डीसीपी गोयल का कहना है, रसेल मरीजों और डोनर का इंतज़ाम करते थे और प्रत्यारोपण में शामिल लेडी डॉक्टर को भी गिरफ़्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है."
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि पिछले हफ़्ते एक जाने माने अस्पताल की महिला डॉक्टर को गिरफ़्तार किया गया था.पुलिस का आरोप है कि इस रैकेट का संबंध बांग्लादेश से है. ये हर ट्रांसप्लांट के लिए 25 से 30 लाख रुपये वसूलते थे.दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह रैकट 2019 से ही चल रहा था
Previous article
क्या हम पार्ट-टाइमर्स हैं;चिदंबरम के बयान पर धनखड़ की प्रतिक्रिया,
Next article
केजरीवाल को राहत नहीं, जमानत मामले पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध खारिज
Leave Comments