Home / दिल्ली

बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी एम्स में भर्ती

बीजेपी के कद्दावर नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी एम्स में भर्ती

बीजेपी के कद्दावर नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक 96 वर्ष के आडवाणी को एम्स के प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती करवाया गया है और यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.आडवाणी को किन कारणों से भर्ती करवाया गया है, इसे लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. 

LK Advani Admitted To AIIMS Delhi | भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को  दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया - veteran bjp leader lk advani admitted to  aiims delhi

रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं.हाल ही में लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता आडवाणी से मिलने के लिए उनके घर पर गए थे. इससे पहले मार्च महीने में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था.8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के कराची में जन्मे आडवाणी सन् 1942 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे. साल 1986 से 1990, साल 1993 से 1998 और फिर 2004 से लेकर 2005 वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं. 1999 से लेकर 2004 की एनडीए सरकार में आडवाणी देश के उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी रहे.

 

You can share this post!

जुलाई  में  रूस के दौरे पर जा सकते हैं पीएम मोदी

 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया.

Leave Comments