Home / दिल्ली

पीएसी के बुलावे पर नहीं पहुंचीं सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच

लोक लेखा समिति पी ए सी की ओर से सेबी की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक  में सेबी प्रमुख के नहीं पहुंचने से बैठक को स्थगित करना पड़ा

पीएसी के बुलावे पर नहीं पहुंचीं सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच

लोक लेखा समिति पी ए सी की ओर से सेबी की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक  में सेबी प्रमुख के नहीं पहुंचने से बैठक को स्थगित करना पड़ा  यह फैसला सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच की ओर से दिल्ली पहुंचने में असमर्थता जाहिर करने के बाद लिया गया। समिति के प्रमुख और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी। 

वेणुगोपाल ने बताया कि समिति की पहली बैठक में  हमने अपने विनियामक निकायों की समीक्षा के लिए स्वतः संज्ञान लिया

 

 

 वेणुगोपाल ने कहा, हमने सेबी  को समीक्षा के लिए बुलाया। समिति ने इससे संबंधित लोगों को नोटिस भेजा। पहले, उन्होंने छूट मांगी। सेबी  अध्यक्ष ने समिति के समक्ष उपस्थित होने से छूट मांगी जिसे हमने अस्वीकार कर दिया। उसके बाद, बुच ने पुष्टि की  वह और उनकी टीम इस समिति में उपस्थित रहेगी। फिर उन्होंने मुझे सूचित किया कि वह दिल्ली की यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं। एक महिला के अनुरोध पर विचार करते हुए हमने सोचा कि आज की बैठक को किसी और दिन के लिए स्थगित करना बेहतर है।

You can share this post!

दिल्ली; बढ़ता जा रहा है वायु प्रदूषण, एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में 

रेलवे चलाएगा सात हजार छठ और दिवाली स्पेशल ट्रेन

Leave Comments