Home / दिल्ली

संजय सिंह ने ली राज्यसभा की शपथ

आम आदमी पार्टी के टिकट पर पिछले महीने राज्यसभा के लिए चुने गए संजय सिंह ने संसद की सदस्यता की शपथ ली.

संजय सिंह ने ली राज्यसभा की शपथ

आम आदमी पार्टी के टिकट पर पिछले महीने राज्यसभा के लिए चुने गए संजय सिंह ने संसद की सदस्यता की शपथ ली. शनिवार को दिल्ली की एक अदालत से अनुमति मिलने के बाद संजय सिंह को आज शपथ दिलाने के लिए संसद ले जाया गया.,संसद में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और संजय सिंह के परिजन भी मौजूद थे.

AAP नेता संजय सिंह ने दूसरी बार ली राज्यसभा सदस्य की शपथ,

संजय सिंह पिछले महीने राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. लेकिन दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद होने के कारण वे अभी तक शपथ नहीं ले पाए थे.उनका यह राज्यसभा के लिए दूसरा कार्यकाल है. पहली बार वे 2018 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे.

 

You can share this post!

बीजेपी सांसद की कंपनी ने परियोजना में ठेका मिलने के बाद खरीदे थे इलेक्टोरल बॉन्ड 

रामदेव और बालकृष्ण हाजिर हों 

Leave Comments