Home / दिल्ली

साधना सक्सेना नायर बनीं आर्मी की मेडिकल सेवा की डायरेक्टर जनरल

लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर को आर्मी की मेडिकल सेवा का नया महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है

साधना सक्सेना नायर बनीं आर्मी की मेडिकल सेवा की डायरेक्टर जनरल

लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर को आर्मी की मेडिकल सेवा का नया महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है.वो आर्मी की मेडिकल सेवा के डायरेक्टर जनरल का पद संभालने वाली पहली महिला हैं.

Lt Gen Sadhna Saxena Nair Will Assume The Appointment Of Director General  Medical Services Army Tomorrow - Amar Ujala Hindi News Live - Army:ले. जनरल  साधना सक्सेना नायर बनेंगी सेना में चिकित्सा

साधना सक्सेना नायर को सेना की मेडिकल सेवा का नया डायरेक्टर जनरल बनाए जाने की जानकारी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने दी है.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर को आर्मी की मेडिकल सेवा का नया डायरेक्टर जनरल बनाया गया है.

इसके साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा को असम राइफल्स का नया डीजी बनाया गया है. इसके बारे में भी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

You can share this post!

जाति के बयान  पर गिरिराज सिंह ने किया अनुराग का  बचाव राहुल की पूंछी  जाति 

नीट-यूजी मामला ;कोई व्यवस्थागत उल्लंघन नहीं लीक सिर्फ पटना और हजारीबाग तक सीमित; सुप्रीम कोर्ट

Leave Comments