दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की गिरी छत, 6 घायल
दिल्ली में शुक्रवार तड़के तेज़ बारिश के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई
- Published On :
28-Jun-2024
(Updated On : 28-Jun-2024 11:22 am )
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की गिरी छत, 6 घायल
दिल्ली में शुक्रवार तड़के तेज़ बारिश के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई.समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के मुताबिक छत गिरने से 6 लोग घायल हो गए हैं. ये छत गाड़ियों और टैक्सियों पर जा गिरी जिसमें कुछ लोग भी दब गए.दिल्ली फ़ायर विभाग को घटना की सूचना दी गई और मौके पर फ़ायर विभाग की चार गाड़ियां रेस्क्यू के लिए पहुंची. छतों की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी गिर गए जिससे लोगों के पिक-अप और ड्रॉप के लिए आईं गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं.

नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, तड़के से हुई तेज़ बारिश के कारण 5 बजे टर्मिनल 1 के पुराने डिपार्चर के बाहर वाले हिस्से पर लगे कैनोपी का हिस्सा गिर गया. कुछ लोगों के घायल होने की खबर है, और सभी पीड़ितों को आपातकालीन सेवाओं की तरफ़ से ज़रूरी मदद और मेडिकल सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं.इस घटना के कारण टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है और सुरक्षा कारणों से चेक-इन काउंटर्स को बंद कर दिया गया है.मौसम विभाग ने भी दिल्ली में हुई तेज़ बारिश के बाद जानकारी दी है कि कुछ देर और दिल्ली - एनसीआर इलाकों में तूफ़ान के साथ हल्की से मद्धम बारिश होगी और 20 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी.
Next article
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, मुआवज़े का एलान
Leave Comments