सीबीआई से प्रफुल्ल पटेल को राहत
एनडीए में शामिल होने के आठ महीने बाद केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ एयर इंडिया-इंडियन एयरलाइंस विलय मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर की है
- Published On :
29-Mar-2024
(Updated On : 30-Mar-2024 08:53 pm )
सीबीआई से प्रफुल्ल पटेल को राहत
एनडीए में शामिल होने के आठ महीने बाद केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ एयर इंडिया-इंडियन एयरलाइंस विलय मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर की है.इस ख़बर को इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने अपने यहां प्रमुखता से जगह दी है. जुलाई, 2023 में अजित पवार और अन्य नेताओं के साथ प्रफुल्ल पटेल बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए में शामिल हो गए थे.
अखबार के मुताबिक एयर इंडिया-इंडियन एयरलाइंस विलय के समय प्रफुल्ल पटेल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री थे.इस दौरान कथित घोटाले में उनकी भूमिका संदिग्ध थी, जिसे लेकर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे पूछताछ की थी.मई 2019 में ईडी ने एक विशेष अदालत को बताया था कि बिचौलिए दीपक तलवार, प्रफुल्ल पटेल ख़ास दोस्त हैं, जिन्होंने कथित तौर पर 2008-09 के दौरान मंत्री के साथ करीब होने का फायदा उठाया और मुनाफ़ा कमाने वाली एयर इंडिया के रूट्स को प्राइवेट एयरलाइन्स को बांटने में मदद की.
Next article
केजरीवाल;एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में
Leave Comments