Home / दिल्ली

आरबीआई ने नहीं बदली रेपो रेट

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.

आरबीआई ने नहीं बदली रेपो रेट

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.इस फैसले से होम लोन ग्राहकों को ब्याज दरों में कमी के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा.रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई बैंकों को लोन देता है. रेपो रेट बढ़ने या कम होने से होम लोन, पर्सनल लोन समेत दूसरे लोन भी महंगे या सस्ते हो जाते हैं.

RBI Monetary Policy 2024 LIVE Updates: RBI keeps repo rate unchanged; FY25  GDP growth projected at 7%; inflation at 4.5% | Mint

शुक्रवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा रिपोर्ट जारी करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट 6.5 प्रतिशत ही बनी रहेगी.रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-फ़रवरी में महंगाई दर बीते दिसम्बर में 5.7 प्रतिशत से कम होकर 5.1 प्रतिशत पर आ गई है.उन्होंने कहा कि 29 मार्च 2024 तक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड 645.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

You can share this post!

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

केजरीवाल ने की वकील के साथ ज्यादा समय बिताने की मांग,ईडी का विरोध 

Leave Comments