Published On :
30-Aug-2024
(Updated On : 30-Aug-2024 11:16 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
राज्यसभा; एनडीए ने हासिल किया बहुमत ,हुए 119 सदस्य
राज्यसभा के लिए हाल ही में हुए चुनाव के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने राज्यसभा में बहुमत हासिल कर लिया है.सदन में भाजपा के पास 96 सांसद हो गए हैं.सहयोगियों, छह मनोनीत सदस्यों और दो निर्दलीय सदस्यों के साथ एनडीए के पास अब 119 सदस्यों का समर्थन है.
वर्तमान में राज्यसभा में कुल 237 सांसद हैं. इस प्रकार बहुमत का आंकड़ा 119 है. ये आंकड़े अप्रैल 2026 तक बने रहेंगे, जब 10 राज्यों की 31 सीटों पर चुनाव होंगे.
राज्यसभा के लिए अगला चुनाव नवंबर में होगा, जब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 11 सदस्य रिटायर होंगे. इनमें से 10 भाजपा के और एक समाजवादी पार्टी का होगा.
Leave Comments