Home / दिल्ली

राज्यसभा; एनडीए ने हासिल किया बहुमत ,हुए 119 सदस्य

राज्यसभा के लिए हाल ही में हुए चुनाव के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने राज्यसभा में बहुमत हासिल कर लिया है.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

राज्यसभा; एनडीए ने हासिल किया बहुमत ,हुए 119 सदस्य

राज्यसभा के लिए हाल ही में हुए चुनाव के बाद भाजपा  के नेतृत्व वाले  एनडीए ने राज्यसभा में बहुमत हासिल कर लिया है.सदन में भाजपा के पास 96 सांसद हो गए हैं.सहयोगियों, छह मनोनीत सदस्यों और दो निर्दलीय सदस्यों के साथ एनडीए के पास अब 119 सदस्यों का समर्थन है.

राज्यसभा में एनडीए को मिली बहुमत से केंद्र सरकार को कोई फायदा होगा क्या? -  bjp central government benefits seems conditional after nda gets majority  after rajya sabha elections opnm1 - AajTak

वर्तमान में राज्यसभा में कुल 237 सांसद हैं. इस प्रकार बहुमत का आंकड़ा 119 है. ये आंकड़े अप्रैल 2026 तक बने रहेंगे, जब 10 राज्यों की 31 सीटों पर चुनाव होंगे.

राज्यसभा के लिए अगला चुनाव नवंबर में होगा, जब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 11 सदस्य रिटायर होंगे. इनमें से 10 भाजपा के और एक समाजवादी पार्टी का होगा.

You can share this post!

लद्दाख में पांच  नए जिले  बनेंगे;अमित शाह ने की घोषणा 

 40 साल बाद कानून का शिकंजा 

Leave Comments