राजेंद्र नगर हादसा: लोकसभा में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने माना हुई है लापरवाही
दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े में हुई घटना पर लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि इस मामले में लापरवाही हुई है.
- Published On :
30-Jul-2024
(Updated On : 30-Jul-2024 10:36 am )
राजेंद्र नगर हादसा: लोकसभा में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने माना हुई है लापरवाही
दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े में हुई घटना पर लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि इस मामले में लापरवाही हुई है.
धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, देश की राजधानी दिल्ली है और दिल्ली में कोई भी घटना होगी तो उसे लेकर सभी के मन में सवाल पैदा होंगे. जो घटना 27 जुलाई को हुई है. इस पर हम कितना भी खेद जाहिर करें, लेकिन उन परिवारों की भरपाई नहीं कर पाएंगे.ऐसी घटना आगे कैसे ना हो, ये हम सभी की ज़िम्मेदारी बनती हैं. इस मामले में लापरवाही हुई है और किसी ना किसी को उसकी ज़िम्मेदारी लेनी होगी, तब जाकर ऐसी समस्या का समाधान होगा.

धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा, हम सरकार में हैं. कोचिंग सरकार के बारे में कुछ ज़िम्मेदारी हमारी भी बनती है. कोचिंग सेंटर की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए इस पर पिछले कई साल से भारत सरकार राज्य सरकारों को सुझाव देती आई है.
Next article
मेधा पाटेकर की सज़ा पर लगी रोक,
Leave Comments