राज ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की.
- Published On :
20-Mar-2024
(Updated On : 21-Mar-2024 05:01 pm )
राज ठाकरे और अमित शाह की मुलाकात
राज ठाकरे 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी का खुलकर समर्थन कर रहे थे लेकिन 2019 आते-आते वह मोदी को जमकर निशाने पर लेने लगे थे.

अब 2024 का लोकसभा चुनाव सिर पर है और तमाम पुराने समीकरण टूट रहे हैं और नए समीकरण बन रहे हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की.
इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उनके साथ गठबंधन कर सकती है. राज ठाकरे ने दिल्ली में हुई इस मुलाकात की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर की है. इस मुलाकात के दौरान उनके बेटे अमित ठाकरे भी साथ थे. मुलाकात के बाद एमएनएस के वरिष्ठ नेता बाला नांदगांवकर ने बताया कि अमित शाह और राज ठाकरे के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बातचीत सकारात्मक रही है.
Next article
पतंजलि ;सुप्रीम कोर्ट से मांगी बिना शर्त माफी
Leave Comments