प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायनाड दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनका शुक्रिया अदा किया है.नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है.
राहुल गांधी ने लिखा वायनाड में हुई त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायज़ा लेने के लिए धन्यवाद मोदी जी. यह एक अच्छा फैसला है.राहुल गांधी ने लिखा है, मुझे विश्वास है कि वायनाड में हुई तबाही को देखने के बाद प्रधानमंत्री इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अधिकारियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री शनिवार सुबह 11 बजे कुन्नूर पहुंचेंगे. उसके बाद वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे.30 जुलाई की सुबह केरल राज्य के वायनाड ज़िले के मुंडक्कई और चूरलमाला इलाक़ों में भूस्खलन की घटना हुई थी.वायनाड में हुए भूस्खलन में 200 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
Leave Comments