Home / दिल्ली

राहुल गांधी ने सब्जी मंडी का वीडियो शेयर कर सरकार पर साधा निशान, कहा- कुंभकरण की तरह सो रही सरकार

राहुल गांधी ने सब्जियों के दाम पूछे और महिलाओं के घर जाकर की उनसे बात

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर सब्जी मंडी का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे महिलाओं के साथ दुकानदार से सब्जियों के भाव पूछते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता बढ़ती कीमतों से जूझ रही है और रोजमर्रा की जरूरतों की छोटी-छोटी चीजों से समझौता करने को मजबूर है जबकि सरकार कुंभकरण की तरह सो रही है।

राहुल गांधी गिरि नगर की सब्जी मंडी में सब्जियों का दाम पता करने के लिए सब्जी मंडी पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, लहसुन कभी 40 रुपए था, आज 40 रुपए किलो हो गया है। राहुल गांधी ने लिखा, बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। राहुल गांधी को मंडी में लोगों से बात करते देखा जा सकता है। वीडियो में महिलाओं को कहते हुए देखे जा सकता है, आज उन्होंने राहुल गांधी को चाय पर बुलाया है। ताकि वो आगे देखें कि कितनी मंहगाई है। महिला कहती है, हमारा बजट बहुत ज्यादा बिगड़ गया है, सैलरी किसी की नहीं बढ़ी है लेकिन दाम बढ़ गया है और वो घटना का नाम नहीं ले रहा है।

राहुल गांधी ने महिलाओं से पूछे सवाल

राहुल गांधी वीडियो में महिलाओं से पूछते हैं कि वह आज क्या खरीद रही हैं? इस पर एक महिला कहती है कि वह थोड़ा सा टमाटर, थोड़ा सा प्याज खरीद रही है। ताकी कुछ काम तो चल जाए। एक महिला सब्जी वाले से इस बारे में सवाल करती है। द राहुल गांधी सब्जीवाले से पूछते हैं कि लहसुन कितने का है। इस पर सब्जी वाला बताता है कि लहसुन की कीमत 400 रुपए किलो चल रही है। राहुल गांधी ने महिलाओं से उनके घर जाकर भी बातचीत की, उन्होंने महिलाओं से पूछा हर साल जो महंगाई बढ़ती है, इससे आपको बहुत परेशानियां होती होंगी। राहुल गांधी ने एक महिला से कहा, आपके जो 12 हजार बनते हैं महीना का उसका आप कैसे इस्तेमाल करते हो। इस पर महिला कहती है, मैंने पिछले महीने भरवाया था राशन, अब मेरे पास 10 रुपए किराए के भी नहीं है।

किराना स्टोर भी हो रहे हैं बंद

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया। किराना स्टोर्स सिर्फ सामान बेचने के माध्यम भर नहीं हैं। इनके ग्राहकों के साथ भावानात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव होता है, लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेजी से बढ़ने के कारण हजारों किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है। राहुल ने कहा कि लोग बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं और रोजमर्रा की जरूरतों की छोटी चीजों से समझौता करने के लिए मजबूर हैं। हमने लहसुन, मटर, मशरूम और अन्य सब्जियों की कीमतों पर चर्चा की और लोगों के वास्तविक अनुभवों को सुना। कैसे लहसुन 400 रुपये प्रति किलो और मटर 120 रुपये प्रति किलो ने सभी के बजट को हिला दिया है।

You can share this post!

नो डिटेंशन पॉलिसी पर बदलाव: शिक्षा के स्तर में सुधार की नई पहल

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवासन में शामिल गिरोह का किया भंडाफोड़

Leave Comments