राघव अपनी आँखों की सर्जरी के लिए यूनाइटेड किंगडम में हैं;सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा,''राघव अपनी आँखों की सर्जरी के लिए यूनाइटेड किंगडम में रुके हुए हैं.
- Published On :
30-Apr-2024
(Updated On : 03-May-2024 02:06 pm )
राघव अपनी आँखों की सर्जरी के लिए यूनाइटेड किंगडम में हैं;सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा बीते डेढ़ महीने से चुनावी प्रचार और पार्टी के विरोध प्रदर्शनों में नज़र नहीं आए हैं.इस बारे में मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की. सौरभ भारद्वाज ने कहा,''राघव अपनी आँखों की सर्जरी के लिए यूनाइटेड किंगडम में रुके हुए हैं. बताया जाता है कि काफी गंभीर समस्या थी, ब्लाइंडनेस (अंधापन) भी हो सकता था . मुझे लगता है कि जैसे ही इलाज हो जाएगा, वो आएंगे और हमारे कैंपेन में शामिल हो जाएंगे.

राघव चड्ढा उस वक़्त भी नज़र नहीं आए थे, जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम ने बीते महीने 21 मार्च को गिरफ़्तार किया था. तब बताया गया था कि वो इलाज के लिए विदेश में हैं और जल्द भारत लौटेंगे.
Next article
दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों में बम की धमकी
Leave Comments