Home / दिल्ली

राघव अपनी आँखों की सर्जरी के लिए यूनाइटेड किंगडम में  हैं;सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा,''राघव अपनी आँखों की सर्जरी के लिए यूनाइटेड किंगडम में रुके हुए हैं.

राघव अपनी आँखों की सर्जरी के लिए यूनाइटेड किंगडम में  हैं;सौरभ भारद्वाज

 

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा बीते डेढ़ महीने से चुनावी प्रचार और पार्टी के विरोध प्रदर्शनों में नज़र नहीं आए हैं.इस बारे में मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की. सौरभ भारद्वाज ने कहा,''राघव अपनी आँखों की सर्जरी के लिए यूनाइटेड किंगडम में रुके हुए हैं. बताया जाता है कि काफी गंभीर समस्या थी, ब्लाइंडनेस (अंधापन) भी हो सकता था . मुझे लगता है कि जैसे ही इलाज हो जाएगा, वो आएंगे और हमारे कैंपेन में शामिल हो जाएंगे.


अब तक विदेश में क्यों हैं राघव चड्ढा, कब तक लौटेंगे भारत? मिल गया जवाब |  aam aadmi leader said that raghav chadha is in britain for his eye surgery  | TV9 Bharatvarsh

राघव चड्ढा उस वक़्त भी नज़र नहीं आए थे, जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम ने बीते महीने 21 मार्च को गिरफ़्तार किया था. तब बताया गया था कि वो इलाज के लिए विदेश में हैं और जल्द भारत लौटेंगे.

You can share this post!

पीएम मोदी परेशान हैं और बीजेपी घबरा गई है;सौरभ भारद्वाज

दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों में  बम की धमकी

Leave Comments