अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बीच राघव चड्ढा गायब
सीएम केजरीवाल के साथ दिखने वाले पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पूरे घटनाक्रम में बहुत मुखर नहीं दिख रहे हैं.
- Published On :
29-Mar-2024
(Updated On : 30-Mar-2024 12:06 pm )
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बीच राघव चड्ढा गायब
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं.उस के बाद से ही आम आदमी पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. वहीं मीडिया के सामने पार्टी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात रखने के लिए आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संदीप पाठक, गोपाल राय सहित अन्य नेता मोर्चा संभाले हुए दिख रहे हैं.ख़ुद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी अब सामने हैं. इन सबके बीच अक्सर सीएम केजरीवाल के साथ दिखने वाले पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पूरे घटनाक्रम में बहुत मुखर नहीं दिख रहे हैं.

हालांकि, वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं लेकिन पार्टी पर आए इस बड़े संकट के दौर में उनका राजधानी दिल्ली में न होना लोगों के मन में संदेह पैदा कर रहा है.
मीडिया रिपोर्टों में ये कहा जा रहा है कि राघव आँखों की सर्जरी के लिए लंदन में हैं. फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.आम आदमी पार्टी का मुखर चेहरा माने जाने वाले राघव चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल किए जा रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि अव्वल तो लोकसभा चुनाव के इतने नजदीक होने और फिर पार्टी के संयोजक की गिरफ्तारी जितने अहम मौकों पर राघव चड्ढा कहाँ हैं.
Next article
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी;संयुक्त राष्ट्र की टिप्पणी
Leave Comments