Home / दिल्ली

प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगीं चुनाव,

प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है

प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगीं चुनाव,

कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे और केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे.प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बात की जानकारी दी.

प्रियंका गांधी : लोकसभा चुनाव लड़ने वाली परिवार की 10वीं सदस्‍य, जानिए  वायनाड से चुनाव मैदान में उतारने की क्‍या है मजबूरी

खड़गे ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, राहुल गांधी दो जगह से चुन कर आए हैं. कानून के तहत उनको एक सीट खाली करना होता है और वह एक सीट पर सांसद रह सकते हैं.कल आखिरी दिन होने की वजह से आज हम ने तय किया है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे, क्योंकि रायबरेली से पहले से भी उनके परिवार के करीब है.

खड़गे ने कहा, रायबरेली का गांधी परिवार से जुड़ाव है. वहां के लोगों और पार्टी का मानना है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहें.वायनाड के लोग भी चाहते हैं कि राहुल गांधी उनके सांसद रहें. वायनाड के लोगों का प्यार राहुल गांधी को मिला है. लेकिन कानून राहुल गांधी को एक ही सीट से सांसद रहने की इजाजत देता है.

You can share this post!

'मैं मोदी की बातें दोहरा रहा हूं;खड़गे 

कानून मंत्री पूरा सच नहीं बता रहे;नए कानून पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल

Leave Comments