Home / दिल्ली

रैट माइनर वकील हसन का घर तोड़े जाने पर बोलीं प्रियंका गांधी

रैट माइनर वकील हसन का घर गिराए जाने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी और केद्र सरकार पर निशाना साधा है

रैट माइनर वकील हसन का घर तोड़े जाने पर बोलीं  प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Attack on BJP After Uttarakhand Tunnel Rescue Heros Vakeel  Hasan House Demolished In Delhi | 'सम्मान के बदले...', 41 लोगों की जान  बचाने वाले रैट माइनर के घर चला बोलडोजर

रैट माइनर वकील हसन का घर गिराए जाने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बीजेपी और केद्र सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने वकील हसन की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, वकील हसन ने अपनी जान जोखिम में डालकर उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों की जान बचाई थी. तब अपने प्रचार के लिए भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं.

Lok Sabha Election 2024 UP Will Priyanka Gandhi Contest Elections From UP  Or Not | UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रियंका गांधी का यूपी से चुनाव लड़ना  तय? कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे

उन्होंने लिखा है, जब प्रचार खत्म हो गया तो आज उसी वकील हसन को थाने में बंद कर दिया और उनका घर तोड़कर उनके बच्चों के सिर से छत छीन ली.गरीबों का घर तोड़ना, उन्हें कुचलना, प्रताड़ित और अपमानित करना - यह अन्याय ही भाजपा के अन्यायकाल  की सच्चाई है. जनता इस अन्याय का जवाब ज़रूर देगी.

 

You can share this post!

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के दो संगठनों पर लगाया प्रतिबंध

मैंने उत्तराखंड टनल से 41 मजदूरों को बचाया, प्रशासन ने मेरा घर तोड़ दिया;हसन 

Leave Comments