प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर किया ध्वजारोहण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त की सुबह लाल क़िले पर धवजारोहण किया
- Published On :
15-Aug-2024
(Updated On : 15-Aug-2024 11:33 am )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर किया ध्वजारोहण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त की सुबह लाल क़िले पर धवजारोहण किया इससे पहले पीएम मोदी राजघाट पहुंचे थे. जहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए और प्रार्थना की.इससे पहले मोदी ने एक ट्वीट करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना भी दी थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल क़िले से स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड और एक देश एक चुनाव पर भी चर्चा की.उन्होंने कहा, हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर चर्चा की है. इसे लेकर कई बार आदेश दिए हैं.प्रधानमंत्री ने कहा, देश का एक बहुत बड़ा वर्ग मानता है और इसमें सच्चाई भी है कि जिस सिविल कोड को लेकर हम जी रहे हैं वो एक तरह से कम्युनल सिविल कोड है. भेदभाव करने वाला सिविल कोड है.
उन्होंने कहा एक समय पर आतंकवादी आकर देश में हमले करते थे लेकिन अब सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है और देश के युवा का सीना इससे गर्व से भर जाता है.लाल क़िले से स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं पर हो रहे हमलों का ज़िक्र भी किया.प्रधानमंत्री ने कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो. हम पड़ोसियों का सुख और शांति चाहते हैं.इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कई अन्य बातें भी कहीं
Previous article
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया के बिगड़े बोल, राज्यपाल के पद को लोकतंत्र पर बोझ बताया
Next article
भारत सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल ;राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू का राष्ट्र के नाम संबोधन
Leave Comments