Home / दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर किया ध्वजारोहण 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त की सुबह लाल क़िले पर धवजारोहण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर किया ध्वजारोहण 


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त की सुबह लाल क़िले पर धवजारोहण किया इससे पहले पीएम मोदी राजघाट पहुंचे थे. जहां  उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए और प्रार्थना की.इससे पहले मोदी  ने एक ट्वीट करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना भी दी थी.

Live: PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से फहराया राष्ट्रीय ध्वज, बोले- ये आज  वो शुभ घड़ी है... - Live and updates PM Narendra Modi hoisted national flag  from the ramparts

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल क़िले से स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में  यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड और एक देश एक चुनाव पर भी चर्चा की.उन्होंने कहा, हमारे देश में सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर चर्चा की है. इसे लेकर कई बार आदेश दिए हैं.प्रधानमंत्री ने कहा, देश का एक बहुत बड़ा वर्ग मानता है और इसमें सच्चाई भी है कि जिस सिविल कोड को लेकर हम जी रहे हैं वो एक तरह से कम्युनल सिविल कोड है. भेदभाव करने वाला सिविल कोड है.

 

उन्होंने कहा एक समय पर आतंकवादी आकर देश में हमले करते थे लेकिन अब सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है और देश के युवा का सीना इससे गर्व से भर जाता है.लाल क़िले से स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंदुओं पर हो रहे हमलों का ज़िक्र भी किया.प्रधानमंत्री ने कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो. हम पड़ोसियों का सुख और शांति चाहते हैं.इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कई अन्य बातें भी कहीं 

 

You can share this post!

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया के बिगड़े बोल, राज्यपाल के पद को लोकतंत्र पर बोझ बताया

भारत सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल ;राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू का राष्ट्र के नाम संबोधन

Leave Comments