किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ फिर प्रदर्शन की तैयारी : संयुक्त किसान मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि वो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी, फसल बीमा और लोन माफ़ी जैसे लंबित मांगों के निपटारे के लिए प्रदर्शन शुरू करेगा.
- Published On :
12-Jul-2024
(Updated On : 15-Jul-2024 11:04 am )
किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ फिर प्रदर्शन की तैयारी : संयुक्त किसान मोर्चा
संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि वो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी, फसल बीमा और लोन माफ़ी जैसे लंबित मांगों के निपटारे के लिए प्रदर्शन शुरू करेगा.एसकेएम की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़, उनका प्रतिनिधिमंडल 16, 17 और 18 जुलाई को लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों से मिलकर उन्हें मांगों की नई सूची सौंपेगा.
साथ ही उनसे एनडीए सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध करेगा.एसकेएम नेतृत्व ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलने का समय माँगेंगे और उन्हें इस सिलसिले में ज्ञापन सौंपेंगे.
Previous article
खत्म नहीं हो रही सिसोदिया की मुश्किलें, जमानत पर सुनवाई टली, जज ने खुद को केस से किया अलग
Next article
सुप्रीम कोर्ट; केजरीवाल को ईडी गिरफ़्तारी में अंतरिम ज़मानत
Leave Comments