आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि केंद्र सरकार आने वाले दिनों में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू कर सकती है.उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है. इसके कई संकेत पिछले कई दिनों से दिख रहे हैं.
बीते कई महीनों से दिल्ली में किसी अफसर की पोस्टिंग नहीं हो रही है. दिल्ली में आईएएस की पोस्टिंग का कंट्रोल गृह मंत्रालय के पास है. बीते कई महीनों में आईएएस अफसर की पोस्टिंग नहीं हुई है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रद्द हो चुकी शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में इस समय तिहाड़ जेल में हैं.
Leave Comments