जयशंकर और सीतारमण के चुनाव लड़ने के बयान पर प्रह्लाद जोशी की सफाई
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उन खबरों पर सफाई दी है, जिसमें उनके हवाले से कहा जा रहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोनों ही चुनाव लड़ेंगे. जोशी ने कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया.पत्रकारों से प्रह्लाद जोशी ने कहा, मैंने कहा था कि कोई भी चुनाव लड़ सकता है, मैंने किसी का नाम नहीं लिया. इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करता है, वही करेगा.
इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से रिपोर्ट आई थी कि कर्नाटक के हुबली में मीडिया से बात करते हुए जोशी ने कहा, ये मीडिया में आ रहा है. कमोबेश यह तय है कि वे (निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर) लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से लड़ेंगे.
Leave Comments