नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण की हालत गंभीर होती जा रही है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 494 दर्ज किया, जोकि अति गंभीर श्रेणी का माना जात है। यह रविवार की तुलना में 53 सूचकांक अधिक है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोमवार को 12 वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। इससे पहले 9वीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश दिए गए थे। अब सभी कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी।
इधर, दिल्ली पर कोहरे की मार भी पड़ने लगी है। सोमवार को भी कोहरे के कारण विमान और ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा था। अब मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए घने से घना कोहरा छाने की आशंका जताई है लोगों से वाहन चलाते समय सावधानी रखने की अपील की गई है। सोमवार को अशोक विहार, बवाना, द्वारका सेक्टर आठ समेत कई इलाकों में एक्यूआई 500 दर्ज किया गया। पालम एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाया रहा। यहां सुबह साढ़े सात बजे दृश्यता 100-150 मीटर दर्ज की गई। सफदरजंग एयरपोर्ट पर भी दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई। शाम पांच बजे सफदरजंग में 200 मीटर और पालम में दृश्यता 700 मीटर दृश्यता दर्ज की गई।
Leave Comments