Home / दिल्ली

दिल्ली में सीएम आवास को लेकर सियासत, पुलिस ने संजय सिह को रोका तो धरने पर बैठ गए

भाजपा द्वारा सीएम आवास को शीशमहल कहे जाने पर भड़के हैं आप नेता

नई दिल्ली। भाजपा द्वारा दिल्ली के सीएम आवास को शीशमहल कहे जाने पर सियासत जारी है। बुधवार को आप के दो वरिष्ठ नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज मीडिया को सीएम आवास दिखाने 6 फ्लैग स्टाफ मार्ग पहुंच गए। वहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया तो वे धरने पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद धरना खत्म कर संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सेंट्रल विस्टा में बन रहे पीएम आवास के लिए निकल गए। वहां भी पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि जब हम सीएम आवास जनता को दिखाने के लिए आए हैं तो हमें क्यों रोका जा रहा है। हम ये दिखाना चाहते हैं भाजपा झूठे आरोप लगाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को पीएम आवास भी दिखाना चाहिए जो कि इससे कहीं ज्यादा कीमत का है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें सीएम हाउस के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। ये बीजेपी की पोल खोल रहा है। दिल्ली का चुनाव सरकारी आवास के मुद्दे पर ही लड़ा जा रहा है। अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर जा रहे हैं। हमें पता चला है कि 2700 करोड़ रुपये से पीएम आवास बना है, तो उसके दर्शन भी जनता को होने चाहिए।

You can share this post!

अफजल गुरु पर सवाल और 'विक्टिम कार्ड' का आरोप: रमेश बिधूड़ी का आतिशी पर तीखा हमला

अशोक गहलोत और अरविंद केजरीवाल के बीच 'आप' बनाम कांग्रेस पर बयानबाजी

Leave Comments