जाट आरक्षण पर गरमाई राजनीति: केजरीवाल की मांग और संदीप दीक्षित के सवाल
जाट आरक्षण के मुद्दे पर दिल्ली की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है
- Published On :
12-Jan-2025
(Updated On : 12-Jan-2025 11:21 am )
जाट आरक्षण पर गरमाई राजनीति: केजरीवाल की मांग और संदीप दीक्षित के सवाल
जाट आरक्षण के मुद्दे पर दिल्ली की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में केंद्र सरकार से दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण देने की मांग की। उन्होंने कहा, "दिल्ली यूनिवर्सिटी में राजस्थान के जाट समाज को आरक्षण मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज को नहीं। यह अन्याय है, जिसे समाप्त करना चाहिए।

इस मांग के बाद, कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, दस साल तक जाटों को आरक्षण क्यों नहीं मिला? यह मुद्दा तो हम पहले ही उठा चुके थे। अब अचानक चुनाव से पहले इसे उठाना राजनीतिक चाल नहीं तो और क्या है?
संदीप दीक्षित ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर भी निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी ने भी इस मुद्दे पर संसद में कभी आवाज नहीं उठाई। दोनों पार्टियों को सिर्फ चुनाव के समय समुदायों की याद आती है। इनकी राजनीति केवल वोटों तक सीमित है।
नई दिल्ली सीट पर चुनावी मुकाबला अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के संदीप दीक्षित और बीजेपी के परवेश वर्मा के बीच है। जाट आरक्षण का मुद्दा इस त्रिकोणीय संघर्ष में एक अहम भूमिका निभा सकता है।
Previous article
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का केजरीवाल पर निशाना, कहा-पाठशाला के बदले बनी मधुशाला
Next article
अरविंद केजरीवाल का दावा, चुनाव बाद भाजपा ने बनाया है दिल्ली की झुग्गियां तोड़ने का प्लान
Leave Comments