नवरात्रि पर पीएम मोदी ने लिखा मां दुर्गा को समर्पित गरबा गीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवी दुर्गा के लिए गरबा गीत लिखा है इतना ही नहीं मोदी ये गीत सोशल मीडिया एक्स पर साझा भी किया
- Published On :
08-Oct-2024
(Updated On : 08-Oct-2024 10:59 am )
नवरात्रि पर पीएम मोदी ने लिखा मां दुर्गा को समर्पित गरबा गीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवी दुर्गा के लिए गरबा गीत लिखा है इतना ही नहीं मोदी ये गीत सोशल मीडिया एक्स पर साझा भी किया। पीएम मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, यह नवरात्रि का पावन समय है और लोग अलग-अलग तरीकों से उत्सव मना रहे हैं, जो मां दुर्गा की भक्ति से जुड़े हैं।
श्रद्धा और आनंद की इस भावना में, यहां आवती कलाय है, एक गरबा जो मैंने उनकी शक्ति और कृपा को श्रद्धांजलि के रूप में लिखा है। उनका आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे पीएम मोदी ने इस गरबा गीत को गाने और उसे मधुर प्रस्तुति देने के लिए गायक पूर्वा मंत्री को धन्यवाद दिया,
Previous article
दिल्ली ; सोनम वांगचुक को नहीं मिली जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति
Next article
दिल्ली में सीएम बंगले को लेकर विवाद, आतिशी का सामान बाहर करने पर भड़की आप, एलजी पर साधा निशाना
Leave Comments