पीएम मोदी संविधान नहीं बदलेंगे; रामदास आठवले
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान इंडिया गठबंधन की ओर से किए गए प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने प्रतिक्रिया दी है
- Published On :
26-Jun-2024
(Updated On : 28-Jun-2024 11:15 am )
पीएम मोदी संविधान नहीं बदलेंगे; रामदास आठवले
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान इंडिया गठबंधन की ओर से किए गए प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने प्रतिक्रिया दी है.रामदास आठवले ने कहा है कि विपक्ष के पास और कोई मुद्दा नहीं है.इंडिया गठबंधन के सांसद संसद परिसर में संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.
रामदास आठवले ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं है. संविधान का सब आदर करते हैं और उसकी रक्षा होना अनिवार्य है.बार-बार संविधान का विषय निकालकर विपक्ष ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है. पीएम मोदी ने संविधान के आगे माथा टेक कर शपथ ली है. पीएम मोदी संविधान बदलने वाले नहीं हैं. इस बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है.
Next article
स्पीकर पद के उम्मीदवार पर कांग्रेस ने एकतरफ़ा फ़ैसला लिया; अभिषेक बनर्जी
Leave Comments