नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में आप और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला किया। पीएम ने कहा कि मैं भी अपने लिए कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरी प्राथमिकता गरीबों के सपनों को पूरा करना रही है। पीएम ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबियां सौंपी।
पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने राजधानी के अशोक विहार क्षेत्र में 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि जब इंदिरा गांधी के तानाशाही रवैये के खिलाफ आंदोलन चल रहा था तब वह भी अंडरग्राउंड मूवमेंट का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि उस समय अशोक विहार उनके लिए आश्रय स्थल था, जहां वह अपनी गतिविधियों को अंजाम देते थे। पीएम ने कहा कि साल 2025 भारत की विकास के लिए अनेक नई संभावनाएं लेकर आएगा। उनका मानना है कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर अपनी यात्रा को और तेजी से आगे बढ़ाएगा।
10 साल में चार करोड़ से ज्यादा घर बनाए
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कभी अपने लिए एक घर नहीं बनाया, लेकिन बीते दस सालों में चार करोड़ से ज्यादा गरीबों के लिए घर बनवाए हैं। मोदी ने कहा कि मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरी प्राथमिकता गरीबों के सपनों को पूरा करना रही है।
आयुष्मान योजना लागू नहीं होने दे रही आप
पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली आयुष्मान भारत योजना का लाभ देना चाहता हूं। आप की सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है, लेकिन इस योजना को आप वाले यहां लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।
10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला... ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं।
Leave Comments