Home / दिल्ली

जुलाई  में  रूस के दौरे पर जा सकते हैं पीएम मोदी

जुलाई महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस का दौरा कर सकते हैं

जुलाई  में  रूस के दौरे पर जा सकते हैं पीएम मोदी

जुलाई महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस का दौरा कर सकते हैं. इस मामले की जानकारी रखने वालों ने कहा, मॉस्को दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच वार्ता होगी.रूस की सरकारी न्यूज़ एजेंसी आरआईए के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति के सहायक यूरी उशाकोव ने रिपोर्टर्स को बताया कि मोदी के दौरे की तैयारियां चल रही हैं और दोनों पक्ष तारीख़ का एलान करेंगे.उशाकोव ने कहा, 'मैं ये पक्के तौर पर कह सकता हूं कि हम प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. हम अभी कोई भी तारीख़ नहीं बता सकते हैं क्योंकि तारीख़ों का एलान दोनों पक्षों की सहमति के बाद ही होगा. लेकिन हम सक्रियता के साथ तैयारी कर रहे हैं. मैं एक बार फ़िर से कह रहा हूं कि ये दौरा होगा.'अगर ये दौरा होता है तो साल 2019 के बाद पीएम मोदी पहली बार रूस जाएंगे. ये दौरा इसलिए भी ख़ास होगा क्योंकि फ़रवरी 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद पहली बार पीएम मोदी रूस की धरती पर क़दम रखेंगे. साथ ही पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में ये उनका पहला द्विपक्षीय दौरा होगा.

आख़िरी बार पुतिन साल 2021 में इंडिया-रूस समिट के लिए भारत आए थे जो कि बीते दो सालों से नहीं हुआ है.हालांकि अभी इस मामले में भारत और रूस की तरफ़ से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, नई दिल्ली और मॉस्को में इस दौरे की तैयारियों में जुटे हुए लोगों ने पहचान सार्वजनिक न करने की शर्त पर अंग्रेज़ी अख़बार हिन्दुस्तान टाइम्स से बताया कि पीएम मोदी के जुलाई की शुरुआत में एक दिन के लिए रूस आने की उम्मीद है. कई रिपोर्ट्स आठ जुलाई की तारीख़ का ज़िक्र कर रहे हैं लेकिन कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.

You can share this post!

सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, 

बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी एम्स में भर्ती

Leave Comments