Home / दिल्ली

पीएम मोदी परेशान हैं और बीजेपी घबरा गई है;सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि 'पीएम नरेंद्र मोदी परेशान हैं और बीजेपी घबरा गई है.'

पीएम मोदी परेशान हैं और बीजेपी घबरा गई है;सौरभ भारद्वाज

 

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि 'पीएम नरेंद्र मोदी परेशान हैं और बीजेपी घबरा गई है.' आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जेल का जवाब वोट से अभियान चलाया जा रहा है.

TV9 Bharatvarsh - BJP पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज का हमला...

सौरभ भारद्वाज ने साउथ दिल्ली में इसी अभियान से जुड़े एक आयोजन में हिस्सा लिया. इस दौरान समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''प्रधानमंत्री परेशान हैं और बीजेपी घबराई हुई है. उनके कैंपेन में घबराहट साफ झलक रही है. जब कैंपेन शुरू हुआ तो प्रधानमंत्री कह रहे थे मेरा 2048 का रोडमैप है. मैं 20 साल में ये करूंगा. 400 पार जाने के बाद मैं इस तरह देश को आगे ले जाऊंगा.''

 

You can share this post!

दिल्ली ; कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने दिया  इस्तीफ़ा 

राघव अपनी आँखों की सर्जरी के लिए यूनाइटेड किंगडम में  हैं;सौरभ भारद्वाज

Leave Comments