Home / दिल्ली

मोहम्मद यूनुस को पीएम मोदी ने दी बधाई, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जताई उम्मीद

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार के रूप में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की शपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी

मोहम्मद यूनुस को पीएम मोदी ने दी बधाई, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जताई उम्मीद

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार के रूप में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की  शपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी पीएम मोदी ने एक पोस्ट में बधाई देते हुए लिखा, प्रोफ़ेसर मोहम्मद यूनुस को नई जिम्मेदारी संभालने पर  शुभकामना

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं के कत्लेआम के बीच PM मोदी ने मोहम्मद  युनूस को दी बधाई, अंतरिम सरकार ने ली शपथ- PM Modi Congrats To Muhammad Yunus  - Lalluram

उन्होंने लिखा, हम उम्मीद करते हैं कि हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जल्द ही हालात सामान्य होंगे. भारत बांग्लादेश के साथ मिलकर दोनों देशों के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.

बांग्लादेश में कई हफ़्तों से चल रही अशांति और राजनीतिक उथल पुथल का एक अध्याय पांच अगस्त को ख़त्म हुआ जब तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने अपने पद से इस्तीफ़ा देकर देश छोड़ दिया और भारत में शरण ली.

अभी वो भारत में ही सुरक्षित जगह पर हैं और पश्चिमी देशों में राजनीतिक शरण लेने की कोशिश जारी है.

 

You can share this post!

खून के आंसू रुलाने वाला सत्ता तंत्र  धराशाई ;फोगट की जीत पर बोले  राहुल 

मनीष सिसोदिया को  मिली ज़मानत

Leave Comments