Home / दिल्ली

दवा टेस्ट में फेल फार्मा कंपनियां;ख़रीदे करोड़ों के इलेक्टोरल बॉन्ड

जिन कंपनियों की दवाओं के ड्रग टेस्ट फ़ेल हुए उन्होंने सैकड़ों करोड़ रुपयों के इलेक्टोरल बॉन्ड ख़रीदकर राजनीतिक दलों को चंदे के तौर पर दिए

दवा टेस्ट में फेल फार्मा कंपनियां;ख़रीदे करोड़ों के इलेक्टोरल बॉन्ड

जिन कंपनियों की दवाओं के ड्रग टेस्ट फ़ेल हुए उन्होंने सैकड़ों करोड़ रुपयों के इलेक्टोरल बॉन्ड ख़रीदकर राजनीतिक दलों को चंदे के तौर पर दिए ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े उस डेटा  से जिसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग को उपलब्ध करवाया और जिसे चुनाव आयोग ने सार्वजनिक किया.

दवा टेस्ट में फ़ेल वो फ़ार्मा कंपनियां, जिन्होंने ख़रीदे करोड़ों के इलेक्टोरल  बॉन्ड - BBC News हिंदी

डेटा से  ये सामने आया है कि 23 फ़ार्मा कंपनियों और एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिये क़रीब 762 करोड़ रुपए का चंदा राजनीतिक दलों को दिया.

You can share this post!

आतिशी ने  लॉन्च किया डीपी कैंपेन

ममता बनर्जी पर टिप्पणी; दिलीप घोष को बीजेपी ने दिया नोटिस

Leave Comments