राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता अशोक पांडे पर एक लाख का जुर्माना लगाया है
- Published On :
19-Jan-2024
(Updated On : 19-Jan-2024 03:22 pm )
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता अशोक पांडे पर एक लाख का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने याचिका को निराधार बताते हुए कहा कि इस तरह की याचिकाएं दाखिल करना अदालत का वक़्त बर्बाद करना है । याचिकाकर्ता ने लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना रद्द करने की मांग की थी । पांडे का कहना था कि आपराधिक केस में दोषी जब तक बरी न हो जाए, तब तक उनकी सदस्यता बहाल नहीं हो सकती। मानहानि केस में राहुल गांधी अभी बरी नहीं हुए हैं,सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ने दोषसिद्धि पर रोक लगाई है जिसके चलते राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया था।
Previous article
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बिलकिस बानो गैंगरेप मामले के दोषियों को नहीं मिली राहत
Next article
अगले दो दिन उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर रहेगी जारी
Leave Comments