पतंजलि विज्ञापन मामला;23 अप्रैल तक टली सुनवाई
पतंजलि विज्ञापन मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल तक टाल दी है
- Published On :
16-Apr-2024
(Updated On : 18-Apr-2024 12:55 pm )
पतंजलि विज्ञापन मामला;23 अप्रैल तक टली सुनवाई
पतंजलि विज्ञापन मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल तक टाल दी है. सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि रामदेव सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगने के लिए तैयार हैं. जस्टिस हिमा कोहली ने कहा कि अदालत जानना चाहती है कि रामदेव और बालकृष्ण को क्या कहना है. उन्होंने दोनों को आगे आने के लिए कहा.

इस बीच कुछ देर के लिए ऑडियो में दिक्कत आ गई. कोर्ट ने ऑडियो में आई दिक्कत के बारे में कहा कि यह न समझा जाए कि हमने कोई बात सेंसर की है. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई को 23 अप्रैल के लिए टाल दिया. अगली सुनवाई में भी योग गुरु रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण को कोर्ट में मौजूद रहना होगा.
Previous article
भाजपा की सूची; यूपी के दो समेत सात उम्मीदवारों के नाम, बृजभूषण की सीट पर सस्पेंस बरक़रार
Next article
मेडिकल जमानत के लिए केजरीवाल ले रहे हाई शुगर लेवल वाली चीजें;ईडी
Leave Comments