Home / दिल्ली

नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार बने प्रवेश वर्मा ने  केजरीवाल पर साधा निशाना

प्रवेश वर्मा ने कहा मैं नई दिल्ली की जनता को शीशमहल दिखाने ले जाना चाहता हूं। मैं आज ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को पत्र लिख रहा हूं कि एक बार शीशमहल को खोल दीजिए।

नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार बने प्रवेश वर्मा ने   केजरीवाल पर साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधायक हैं। बीजेपी के इस फैसले के बाद प्रवेश वर्मा ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए तीखे बयान दिए।

प्रवेश वर्मा का केजरीवाल पर हमला

प्रवेश वर्मा ने कहा मैं नई दिल्ली की जनता को शीशमहल दिखाने ले जाना चाहता हूं। मैं आज ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को पत्र लिख रहा हूं कि एक बार शीशमहल को खोल दीजिए। नई दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे जहां खर्च हुए, उसे देखना जनता का हक है। उनके इस बयान को केजरीवाल सरकार पर निशाना साधने के तौर पर देखा जा रहा है।

केजरीवाल का दावा

अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली में प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बना सकती है।

प्रवेश वर्मा का राजनीतिक सफर

  • प्रवेश वर्मा दो बार पश्चिमी दिल्ली से सांसद रह चुके हैं।

  • 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी ने उम्मीदवार नहीं बनाया था।

  • अब उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से मैदान में उतारा गया है।

नई दिल्ली सीट का मुकाबला

इस बार नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।

  • बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उतारा है।

  • आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं।

  • कांग्रेस ने संदीप दीक्षित (पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे) को टिकट दिया है।

बीजेपी की रणनीति

बीजेपी ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी करते हुए कई मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं। प्रवेश वर्मा का चयन यह संकेत देता है कि पार्टी नई दिल्ली सीट पर मजबूत दावेदारी पेश करना चाहती है।दिल्ली में इस हाई-प्रोफाइल सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

 

You can share this post!

दिल्ली विधानसभा के लिए भाजपा की पहली सूची जारी, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा और सीएम आतिशी के सामने होंगे रमेश विधुड़ी

दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए बड़े कदम: गडकरी का 12,500 करोड़ का प्लान

Leave Comments