हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बने संसदीय समिति ;पवन खेड़ा
हिंडनबर्ग की ताज़ा रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग की है.
- Published On :
12-Aug-2024
(Updated On : 12-Aug-2024 10:54 am )
हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बने संसदीय समिति ;पवन खेड़ा
हिंडनबर्ग की ताज़ा रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाने की मांग की है.पवन खेड़ा ने कहा, हिंडनबर्ग ने ही एक और रिपोर्ट निकाली जिसमें सेबी चीफ़ माधबी बुच और उनके पति धवल बुच के सारे कारनामे सबके सामने आ गए. ऑफ़शोर कंपनी में उनकी इनवेस्टमेंट सबके सामने आ गई.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ये वो कंपनी है जिसमें गौतम अदानी के भाई विनोद अदानी का निवेश भी है. तो जब सब कुछ सामने है तो सवाल उठता है कि जब माधबी बुच को सेबी का प्रमुख बनाया गया था तब भारत सरकार को ये जानकारी नहीं थी
इस पूरे मामले में सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए पवन खेड़ा ने कहा, अगर सरकार को मामले की जानकारी नहीं थी तो यह बहुत बड़ी विफलता और भूल है. अगर जानकारी थी तो इस षडयंत्र का हिस्सा प्रधानमंत्री खुद हैं. तभी तो राहुल गांधी ने उस वक़्त जो कहा था चौकीदार... वो साबित हो गया.
Next article
अरविंद केजरीवाल सुप्रीम की शरण में पहुंचे, जमानत के लिए लगाई याचिका, सीबीआई के आदेश को दी चुनौती
Leave Comments