दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के बाद सिविल सर्विसेज की की तैयारी करने वाले छात्रों ने सोमवार को मुखर्जी नगर में विरोध प्रदर्शन किया.दिल्ली का मुखर्जी नगर सिविल सर्विसेज की तैयारी करवाने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट का हब है.मुखर्जी नगर में प्रदर्शन करने वाले छात्र देर रात तक यहां की सड़कों पर जमे रहे. छात्रों ने पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी.
मुखर्जी नगर की मुख्य सड़क जाम कर दी. छात्र कोचिंग इंस्टीट्यूट दृष्टि के मालिक विकास दिव्यकीर्ति के घर के बाहर भी प्रदर्शन करते दिखे.कोचिंग संस्थानों के ख़िलाफ़ दिल्ली नगर निगम ने भी कार्रवाई की है.निगम ने ओल्ड राजेंद्र नगर के छह और कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट सील कर दिए हैं. इनमें दृष्टि का सहयोगी कोचिंग संस्थान ‘विजन’ भी शामिल है.
Leave Comments