जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों ने ओम बिरला को लिखा पत्र, अध्यक्ष पर लगाए आरोप
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है।
- Published On :
05-Nov-2024
(Updated On : 05-Nov-2024 11:16 am )
जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों ने ओम बिरला को लिखा पत्र, अध्यक्ष पर लगाए आरोप
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है। इस पत्र में विपक्षी सांसदों ने वक्फ विधेयक को लेकर अपने विचार रखने के लिए और समय देने की मांग की है।

विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया कि जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल कथित तौर पर मनमानी कर रहे हैं और अगर उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए और समय नहीं दिया गया तो वे समिति से अपना नाम ही वापस ले लेंगे। जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों में डीएमके के ए राजा, कांग्रेस के मोहम्मद जावेद, इमरान मसूद, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, आप के संजय सिंह और टीएमसी के कल्याण बनर्जी आदि का नाम है। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल मनमाने फैसले ले रहे हैं और बैठक की तारीख तय करने और गवाहों को बुलाने में मनमानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जेपीसी भी एक छोटी संसद की तरह है, जिसमें विपक्षी सांसदों को भी सुना जाना चाहिए न कि तय प्रक्रिया का पालन किए बगैर विधेयक को पारित नहीं कराना चाहिए। जेपीसी की बैठक में जमकर विरोध हो रहा है। भाजपा सांसदों का आरोप है कि विपक्षी सांसद जानबूझकर बिल को लटकाना चाहते हैं।
Next article
राष्ट्रपति ने नागरिक विमानन में महिलाओं के भूमिका की तारीफ की
Leave Comments