Home / दिल्ली

इंद्रेश कुमार के बयान पर विपक्ष का पलटवार

बीजेपी पर आरएसएस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल किया, "कौन गंभीरता से लेता है आरएसएस को?"

इंद्रेश कुमार के बयान पर विपक्ष का पलटवार

बीजेपी पर आरएसएस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल किया, "कौन गंभीरता से लेता है आरएसएस को?"इस बारे में एक प्रेसवार्ता में पूछे गए सवाल के जवाब में पवन खेड़ा ने कहा, "मोदी खुद आरएसएस को गंभीरता से नहीं लेते तो हम क्यों लें?"उन्होंने कहा, "जब बोलने का समय था तब बोला होता तो सब गंभीरता से लेते. तब आप चुप रहे. सत्ता के मज़े आप भी लूट रहे थे. हर ज़िले, हर राज्य में आरएसएस के कार्यालय बन रहे थे. तब तो आप चुप रहे.अब जब लग रहा है कि चिड़िया चुग गई खेत तो बोलने आ गए. कौन सुन रहा है? पहले मोदी जी सुन लें उनको फिर हम सुन लेंगे.

बीजेपी 400 पार के नारे का ढिंढोरा पीट रही थी, अब क्या हुआ : पवन खेड़ा ने  कसा तंज

मनोज झा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "इंद्रेश कुमार ने जो कहा वो आधा सच है. 241 वाली बात तो समझ रहा हूं. उसमें भी कई सीटें कैसे जीती गईं ये सबको पता है. लेकिन 234 वालों को राम द्रोही न कहिए.उन्होंने कहा, "हमारे राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, बापू वाले राम हैं. इंद्रेश जी आपको इसकी समझ नहीं हो सकती. एक जेब में महात्मा गांधी और दूसरी जेब में नाथूराम गोडसे की तस्वीर नहीं चलती है.

You can share this post!

अरुंधति रॉय पर यूएपीए के तहत चलेगा मुक़दमा, 

'मैं मोदी की बातें दोहरा रहा हूं;खड़गे 

Leave Comments