नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी दल मैदान संभाल चुके हैं। एक-दूसरे पर वार करने का कोई भी मौका नहीं गवा रहे। पूर्वांचली वोटरों को लेकर भाजपा और आप आमने-सामने आ चुकी है। ऐसे पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के विरोध में भाजपा ने अशोक रोड से अरविंद केजरीवाल के आवास तक पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला है। अरविंद केजरीवाल के फिरोज शाह रोड स्थिति आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा धरना पार्टी बन गई है।
दिल्ली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। साथ ही दिल्ली पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को हिरासत में भी लिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा भी थे। ओझा ने कहा कि केजरीवाल उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों के साथ नफरत करते हैं। वह कई बार उनके विरुद्ध अपमानजनक बयान दे चुके हैं। गुरुवार को भी चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को फर्जी मतदाता बताकर उनके नाम काटने की मांग की।
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक अभय वर्मा ने कहा, प्रदर्शन कर रहे पूर्वांचल के लोगों के लिए एक बार फिर से केजरीवाल ने अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया है। प्रदर्शनकारी पूर्वांचलियों को वह दोगला कहकर संबोधित कर रहे हैं। पूर्वांचली इस अपमान का बदला लेंगे।
सौरभ भारद्वाज ने भाजपा से पूछे सवाल
पूर्वांचली वोटरों के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं दिल्ली के पूर्वांचली नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जब जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को घुसपैठिया कहा था, तब मनोज तिवारी कहां थे। पूर्वांचल मोर्चा कहां था? जब मेरे निर्वाचन क्षेत्र में छठ घाट तोड़ा गया, तब मनोज तिवारी कहां थे?
पूर्वांचली वोटर्स को साधन में जुटे सभी दल
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचली वोटर्स को साधने के लिए आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस सबी दल जोर आजमाइश कर रही हैं। एक ओर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने दिल्ली में बसे पूर्वांचलियों की तुलना बांग्लादेशियों से की है और बीजेपी वोटर्स लिस्ट से उनका नाम हटवाना चाहती है। अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने जमकर विरोध जताया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया।
Leave Comments