रेपो रेट में आठवीं बार भी कोई बदलाव नहीं, 6.5 फ़ीसदी पर बरकरार
रिजर्व बैंक ने चुनाव के बाद अपनी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है
- Published On :
07-Jun-2024
(Updated On : 09-Jun-2024 10:19 am )
रेपो रेट में आठवीं बार भी कोई बदलाव नहीं, 6.5 फ़ीसदी पर बरकरार
रिजर्व बैंक ने चुनाव के बाद अपनी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. फ़िलहाल ये 6.5 फीसदी पर ही बना हुआ है. आरबीआई ने 2022 में रेपो दरों में बढ़ोतरी शुरू की थी और अब तक ये 250 बेसिस प्वाइंट बढ़ चुकी है. आरबीआई के सामने अभी भी महंगाई दर चुनौती बनी हुई है.

हालांकि रिटेल महंगाई दर में कमी के संकेत है. लेकिन खाद्य महंगाई दर ऊंची बनी हुई है. फिलहाल मानसून की चुनौती बनी हुई है. हालांकि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मानसून की बारिश अच्छी रहने की संभावना है.आरबीआई ने कहा है कि ग्रोथ रेट भी अच्छा है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान ग्रोथ रेट 8.2 फीसदी रहा है.
Previous article
संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी ने सहयोगी दलों का आभार व्यक्त किया. साथ ही इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
Next article
नीतीश ने पीएम से कहा- हम पूरा आपके साथ रहेंगे
Leave Comments