नीतीश ने पीएम से कहा- हम पूरा आपके साथ रहेंगे
नीतीश ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि अब वह कहीं नहीं जाएंगे, देश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देंगे।
- Published On :
07-Jun-2024
(Updated On : 08-Jun-2024 02:33 pm )
नीतीश ने पीएम से कहा- हम पूरा आपके साथ रहेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के गठन में देरी नहीं सुहा रही है। उन्होंने एनडीए के प्रति आस्था जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से "कल करे सो आज कर" की तर्ज पर जल्द से जल्द शपथ ग्रहण कर काम संभालने की अपील की है। इंडी एलायंस की ओर से जदयू पर डोरे डाले जाने की खबरों के कारण उठ रही अफवाहों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वही बातें दोहराई हैं, जो लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान वह प्रधानमंत्री के साथ मंच शेयर करते हुए कह रहे थे। उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि अब वह कहीं नहीं जाएंगे, देश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देंगे।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ''बहुत अच्छा हुआ, हम जितने साथ हैं, बहुत अच्छा है। हम मिलकर चलेंगे, हम पूरा आपके साथ रहेंगे। आप पूरे देश को लेकर आगे बढ़ेंगे, यही हम लोगों को कहना है। मेरा आग्रह यही है कि जल्दी से जल्दी आपका काम शुरू हो जाए, शपथ ग्रहण हो जाए। आप इतवार को करने वाले हैं। हम तो चाहते थे कि आज ही हो जाता तो अच्छा था। जितना तेजी से काम हो जाएगा तो अच्छा है। सब बहुत अच्छा होगा। पूरे देश में इसका बहुत ज्यादा फायदा होगा। इधर-उधर कोई करना चाहे तो उसे कोई लाभ नहीं है। इसलिए आपका अभिनंदन करता हूं। सब लोग इतना खुश हैं। आपके नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे। हम लोग सब इनके साथ रहेंगे, एक साथ होकर, जो भी करेंगे, इनकी बात को मानते हुए आगे चलेंगे।'
Next article
हमें 24 घंटे, 365 दिन लोगों के बीच रहना होगा', खरगे
Leave Comments