Home / दिल्ली

नीतीश कुमार बोले- आपको नमन है,चिराग बोले सब एकजुट 

नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं. फ्लाइट में पत्रकारों ने नीतीश कुमार से चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की

नीतीश कुमार बोले- आपको नमन है,चिराग बोले सब एकजुट 

 

नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं. फ्लाइट में पत्रकारों ने नीतीश कुमार से चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की.इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि आपको नमन करते हैंहालांकि चिराग पासवान ने दावा किया है कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है.

Tejaswi yadav is trying to spread confusion in Nitish kumar name Chirag  paswan said he cannot win without CM - नीतीश के नाम पर भ्रम फैलाने की कोशिश  कर रहे हैं तेजस्वी;

चिराग पासवान ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "किसी को कोई ऑफर नहीं मिला है. एनडीए गठबंधन एकजुट है. हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से सरकार बनाएंगे. शपथ लेने की तैयारी है. ये सरकार पांच साल तक चलेगी.कहां चूक हो गई यह मंथन करने का विषय है. एनडीए के दल एक साथ बैठकर इस बात करेंगे.चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) ने बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और वह सभी सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.

You can share this post!

नरेंद्र मोदी भूतपूर्व प्रधानमंत्री होने वाले हैं; जयराम रमेश 

नीतीश कुमार से बात  के सवाल पर तेजस्वी  बोले- धैर्य रखिए

Leave Comments