Home / दिल्ली

खड़गे और जयराम रमेश को नितिन गडकरी का कानूनी नोटिस

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजा है

खड़गे और जयराम रमेश को नितिन गडकरी का  कानूनी नोटिस

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजा है. गडकरी का कहना है कि दोनों ने उनके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुमराह करने और मानहानि करने वाली खबरें शेयर की हैं.


Legal Notice: नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम  रमेश को भेजा कानूनी नोटिस, जानें क्या है मामला? - www.hindusthanpost.com

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गडकरी के वकील बालेंदु शेखर ने कहा कि उनके मुवक्किल एक्स पर अपने बारे में कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए कंटेंट देख-सुन कर हैरान हैं. उनके वकील ने कहा कि खड़गे और रमेश ने एक वेब पोर्टल पर प्रसारित गडकरी के इंटरव्यू के एक टुकड़े को जानबूझ कर पोस्ट किया. कोविड-19 से जुड़े इस वीडियो क्लिप को बगैर संदर्भ और शब्दों के मायने के शेयर किया गया.

नितिन गडकरी ने मल्लिकार्जुन खरगे और जयराम रमेश को भेजा कानूनी नोटिस, बयान  से छेड़छाड़ करने का आरोप - nitin gadkari sent legal notice to mallikarjun  kharge and jairam ramesh ...

नोटिस में कहा गया है कि जनता की नज़रों में गडकरी के प्रति भ्रम, सनसनी और बदनामी पैदा करने के एकमात्र इरादे और गुप्त उद्देश्य से एक कुटिल काम किया गया है. इसमें कहा गया है कि ये भारतीय जनता पार्टी की एकजुटता में दरार पैदा करने का एक निरर्थक प्रयास भी है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी आम चुनाव में लोगों का विश्वास जीतने के लिए तैयार है.

 

 

You can share this post!

मैंने उत्तराखंड टनल से 41 मजदूरों को बचाया, प्रशासन ने मेरा घर तोड़ दिया;हसन 

गौतम गंभीर छोड़ेंगे राजनीति 

Leave Comments