कांग्रेस के एक वीडियो पोस्ट में बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किए जाने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से कानूनी नोटिस भेजे जाने पर कांग्रेस ने कहा कि उसने कुछ गलत नहीं किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, “उस कानूनी नोटिस को मैंने भी पढ़ा है, उसका हम सही जवाब देंगे. हमने कोई गलती नहीं की है. उन्हीं के बयान, उन्हीं का वक्तव्य, उन्हीं के शब्दों का इस्तेमाल किया है. क्यों परेशान हैं मैं समझ नहीं सकता.
नितिन गडकरी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किये जाने के आरोपों पर जयराम रमेश ने कहा, “हमने किसी के शब्दों का गलत इस्तेमाल नहीं किया. जो उन्होंने कहा है, उन्हीं बयानों का हमने इस्तेमाल किया है. अब वो परेशान हैं और लीगल नोटिस हमें भेज दिया
Leave Comments