केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की मौजूदा 288 सीटों में अतिरिक्त सीटें दक्षिण भारत से जुड़ेंगी, जिससे भारतीय जनता पार्टी 370 सीटों के लक्ष्य को हासिल कर लेगी.समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर 'कोई संदेह नहीं है' कि भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन 400 सीटों के आंकड़े को पार करेगा.
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में सरकार ने जो ठोस कार्य किए हैं, इसकी वजह से मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे.हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को खारिज कर दिया कि मोदी सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई का हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.
Leave Comments