Home / दिल्ली

नीति आयोग की बैठक ;ममता बनर्जी के आरोप पर  वित्त मंत्री ने दिया जवाब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ममता बनर्जी के आरोपों पर जवाब दिया है

नीति आयोग की बैठक ;ममता बनर्जी के आरोप पर  वित्त मंत्री ने दिया जवाब

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नीति आयोग की बैठक में उन्हें बोलने नहीं दिया गया. ममता ने कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था.

अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ममता बनर्जी के आरोपों पर जवाब दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं.ममता बनर्जी के आरोपों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हो रही नीति आयोग की बैठक में भाग लेने ममता बनर्जी पहुंची थी. उन्होंने पश्चिम बंगाल की तरफ से और विपक्ष की तरफ से अपनी बातें रखीं. हम सभी ने उनकी बातें सुनी.

मेरा माइक बंद किया गया', ममता बनर्जी के आरोपों पर सामने आईं निर्मला  सीतारमण, बताया पर्दे के पीछे क्या हुआ - India TV Hindi

वित्त मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी ने मीडिया में कहा कि उनका माइक बंद कर दिया गया था. यह पूरी तरह से झूठ है. प्रत्येक मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उचित समय दिया गया था, अगर वह और बोलना चाहती थीं तो और मुख्यमंत्रियों की तरह अतिरिक्त समय मांग सकती थी.उन्होनें कहा कि ममता बनर्जी का बैठक से आकर यह कहना कि उनका माइक बंद कर दिया गया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

You can share this post!

नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी  ममता बनर्जी

दिल्ली के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरा, तीन की मौत

Leave Comments